Monday 21 August 2017

मालेगांव धमाका: कर्नल पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से जमानत




नई दिल्ली ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से दिल्ली संवाददाता की रिपेर्ट ।। 2008 में मालेगांव में हुए धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोति को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी। कर्नल पुरोहित 9 साल से मुंबई के तलोजा जेल में बंद हैं। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पहले ही जमानत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को पलट दिया है।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 253 तक पहुंची





पटना ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से पटना संवाददाता की रिपेर्ट ।। बिहार में बाढ़ की वजह से करीब 18 जिले प्रभावित हैं। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सरकारी आंकड़ों की मानें तो बिहार में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ती जा रही है। राज्य में अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के 18 जिलों में करीब 1 करोड़ 27 लााख लोग इस भयावह बाढ़ से प्रभावित हैं।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

इण्डियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ने संगठन की मजूबती सहित अन्य विषयों पर की बैठक आयोजित

 

मुंगेर || उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट || रविवार को इण्डियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अबोध ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय पूरबसराय स्तिथ प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावक समिति सदस्य मो.सलाम साबरी उपस्थित थे।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

Sunday 20 August 2017

उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंची




मुजफ्फरनगर ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से ।।  मुजफ्फरनगर के खतौली के पास शनिवार की शाम 18477 अप कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 25 तक पहुंच गयी है। इस हादसे में घायल यात्रियों की संख्या 170 के करीब है। रेलवे ट्रैक पर चल रहे मेंटनेंस कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही की वजह से हुए इस रेल हादसे में कितनों के घर में मातम सा पसरा है।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

Saturday 19 August 2017

चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी तैयार



मुंगेर || उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से  जमालपुर संवाददाता  नीरज पाठक की रिपोर्ट || छत्तीसगढ़ में 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे बिहार के प्रतिभागियों की तैयारी अंतिम दौर में है। उक्त जानकारी योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के राज्य महासचिव निशांत कुमार ने दी।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।


उत्कल एक्सप्रेस के 6 डब्बे पटरी से उतरी, 6 की मौत व 60 से अधिक घायल



मुजफ्फरनगर ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से ।। पुरी से हरिद्वार जा रही 18477 अप कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की शाम मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में करीब 6 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में घायलों की संख्या करीब 60 से अधिक बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन रेल कर्मियों व स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव व राहत कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गई।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

सीएम आवास के बाहर नीतीश व शरद समर्थक आपस में भिड़े



पटना ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से पटना संवाददाता की रिपेर्ट ।।
राजद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को 1 आणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मोटरसाईकिल पर सवार होकर सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने शरद यादव के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी राजद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे। इस दौरान नीतीश  समर्थकों व राजद कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत हो गई।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।