Thursday, 27 April 2017

बिहार के सीएम के पास शहीदों के लिए समय नहीं : टाइगर




भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन में तैनात बिहार के रहने वाले वे छह जवान जो छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए, उनके जिंदगी की कीमत को बिहार सरकार ने चंद लाख रूपयों में आंक कर उनका अपमान करने का प्रयास किया है। उक्त बातें भोजपुर में शहीद अभय की अंतिम यात्रा में पहुंचे भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर ने कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता की हुई जीत : पटेल




पटना (एनएच लाइव बिहार के लिए पटना संवाददाता की रिपोर्ट) दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह जीत दिल्ली के जनता की जीत है। भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई सीटों पर चुनकर दिल्ली की जनता ने जो इतिहास रचा है, उससे विरोधियों के होंश उड़ गए हैं। झूठ के बल पर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने इस बार सबक सिखा दिया है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Wednesday, 26 April 2017

दिल्ली की जनता ने आप को मारी झाड़ू: शाहनवाज



नई दिल्ली (एनएच लाइव के लिए दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट) दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम के रूझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी चुनाव नतीजों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष की स्थिति है। दिल्ली के तीनों नगरनिगमों में बीजेपी की मजबूत स्थिति के बाद भी पार्टी चुनाव की जीत का जश्न नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

एमसीडी चुनाव में बीजेपी सबसे आगे, आप बनी तीसरे नम्बर की पार्टी




नई दिल्ली (एनएच लाइव के लिए दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट)  दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव के मतगणना का काम सुबह 8 बजे शुरू हो गया। मतगणना के आरंभ में आ रहे रूझानों में दिल्ली के तीनों नगरनिगमों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। जबकि, सुबह की रूझानों आम आदमी पार्टी तीसरे नम्बर पर नजर आ रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Tuesday, 25 April 2017

सुकमा में शहीदों का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार: नीतीश





पटना (एनएच लाइव बिहार के लिए पटना संवाददाता की रिपोर्ट)  छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। घटना की निंदा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नक्सलवाद एक गंभीर समस्या है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सुकमा नक्सली हमले को राजनाथ सिंह ने बताया विकास के खिलाफ साजिश




रायपुर (एनएच लाइव के लिए रायपुर से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट) सुकमा हमले में शहीद 25 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज रायपुर पहुंचे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमला सोची समझी हत्या है। नक्सलियों के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान हुए शहीद




रायपुर (एनएच लाइव के लिए रायपुर से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट)  छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर अचसनक हमला बोल दिया। इस घटना में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए। हमले में छह जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायल जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को घात लगाकर करीब 300 नक्सलियों ने स्थानीय गांव में घरों में छिपकर सीआरपीएफ पर हमला बोल दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

35 वें राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में नालंदा के शिवम ने जीता गोल्ड



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश एवं एके सविता की रिपोर्ट) तामिलनाडु के कोल्वीनगर में आयोजित राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में नालंदा के शिवम कुमार ने गोल्ड मैडल जीता है। केएसआर इंस्टिट्यूट की मेजबानी में आयोजित राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में हिस्सा लेने के लिए बिहार से कुल 15 प्रतिभागी तामिलनाडु गए थे। योगा एशोसिएसन ऑफ बिहार के सचिव निशांत कुमार ने दूरभाष से हुई बातचीत में बताया कि इस चैम्पियनशीप में बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जोरदार रहा।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बाॅम्बे हाई कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को दी सशर्त जमानत






मुंबई (एनएच लाइव के लिए मुंबई से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट)  बाॅम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को मालेगांव बम विस्फोट मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत दे दी है। कोर्ट ने इसी मामले के सह आरोपी व पूर्व ले. कर्नल प्रसाद पुरोहित को कोई राहत देने से इनकार कर दिया।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।