Monday, 21 August 2017

मालेगांव धमाका: कर्नल पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से जमानत




नई दिल्ली ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से दिल्ली संवाददाता की रिपेर्ट ।। 2008 में मालेगांव में हुए धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोति को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी। कर्नल पुरोहित 9 साल से मुंबई के तलोजा जेल में बंद हैं। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को पहले ही जमानत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को पलट दिया है।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

बिहार में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 253 तक पहुंची





पटना ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से पटना संवाददाता की रिपेर्ट ।। बिहार में बाढ़ की वजह से करीब 18 जिले प्रभावित हैं। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सरकारी आंकड़ों की मानें तो बिहार में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ती जा रही है। राज्य में अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के 18 जिलों में करीब 1 करोड़ 27 लााख लोग इस भयावह बाढ़ से प्रभावित हैं।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

इण्डियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ने संगठन की मजूबती सहित अन्य विषयों पर की बैठक आयोजित

 

मुंगेर || उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुंगेर संवाददाता अमरनाथ गुप्ता की रिपोर्ट || रविवार को इण्डियन जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अबोध ठाकुर की अध्यक्षता में स्थानीय पूरबसराय स्तिथ प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावक समिति सदस्य मो.सलाम साबरी उपस्थित थे।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

Sunday, 20 August 2017

उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 25 तक पहुंची




मुजफ्फरनगर ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से ।।  मुजफ्फरनगर के खतौली के पास शनिवार की शाम 18477 अप कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 25 तक पहुंच गयी है। इस हादसे में घायल यात्रियों की संख्या 170 के करीब है। रेलवे ट्रैक पर चल रहे मेंटनेंस कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही की वजह से हुए इस रेल हादसे में कितनों के घर में मातम सा पसरा है।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

Saturday, 19 August 2017

चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी तैयार



मुंगेर || उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से  जमालपुर संवाददाता  नीरज पाठक की रिपोर्ट || छत्तीसगढ़ में 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर योगासन खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे बिहार के प्रतिभागियों की तैयारी अंतिम दौर में है। उक्त जानकारी योगा एसोसिएशन ऑफ बिहार के राज्य महासचिव निशांत कुमार ने दी।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।


उत्कल एक्सप्रेस के 6 डब्बे पटरी से उतरी, 6 की मौत व 60 से अधिक घायल



मुजफ्फरनगर ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से ।। पुरी से हरिद्वार जा रही 18477 अप कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की शाम मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में करीब 6 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में घायलों की संख्या करीब 60 से अधिक बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन रेल कर्मियों व स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव व राहत कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गई।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

सीएम आवास के बाहर नीतीश व शरद समर्थक आपस में भिड़े



पटना ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से पटना संवाददाता की रिपेर्ट ।।
राजद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को 1 आणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मोटरसाईकिल पर सवार होकर सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने शरद यादव के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी राजद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे। इस दौरान नीतीश  समर्थकों व राजद कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत हो गई।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

वीवीपीएटी प्रणाली के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने की जरूरत : मुख्य निर्वाचन आयुक्त




नई दिल्ली ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से दिल्ली संवाददाता की रिपेर्ट ।। मुख्य चुनाव अधिकारियों का दो दिन का सम्मेलन शनिवार को नई दिल्ली में शुरू हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ए.के. जोटी व भारत के चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने संयुक्त रूप से किया।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

उपराष्ट्रपति ने बार्सिलोना व कैम्ब्रिल्स में हुए आतंकी हमले की निंदा की



नई दिल्ली ।। प्रमुख सम्पादक महेंद्र झा की कलम से दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट।। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने स्पेन के दो जगहों बार्सिलोना व कैम्ब्रिल्स में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि ऐसे बर्बर और निंदनीय कृत्य को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता और आज मानवता के समक्ष सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि केवल समन्वित वैश्विक प्रयासों से ही अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का सफाया किया जा सकता है।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

मैट्रिक परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त तक



पटना || सम्पादक की  कलम से पटना संवाददाता की रिपोर्ट || बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी आदेश के बाद बिहार के सभी सरकारी व अनुदानित विद्यालयों में मैट्रिक परीक्षा 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है। मैट्रिक रजिस्ट्रेशन का कार्य 16 अगस्त 2017 से शुरू कर दी गई है। बिहार बोर्ड के आदेशानुसार रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2017 तय की गई है।


विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

Friday, 18 August 2017

सृजन घोटाले की जांच सीबीआई के हवाले



पटना/भागलपुर || सम्पादक की  कलम से भागलपुर संवाददाता की रिपोर्ट || भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले की जांच अब सीबीआई से कराई जाएगी। बिहार सरकार ने इस हाई प्रोफाइल 300 करोड़ से अधिक राशि के घोटाले के मामले में अब खुद को पाक-साफ साबित करना चाहती है। यही कारण है कि सरकार अब इस मामले ठोस कदम उठाने की तैयारी में है।

विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।


Thursday, 17 August 2017

बोचहा विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा





बोचहा || उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश की कलम से मुजफ्फरपुर संवाददाता की रिपोर्ट || मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा विधानसभा की विधायक बेबी कुमारी ने गुरूवार को बाढ़ प्रभावित शेरवानीचक गांव व अब्दुलनगर पंचायत के अकबरपुर गांव का दौरा किया। विधायक बेबी कुमारी ने बोचहा प्रखंड के अंचलाधिकारी उन क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने की सरकार की तैयारियों का भी जायजा लिया।


विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

Wednesday, 16 August 2017

राजद को बड़ा झटका, प्रगति मेहता जदयू में शामिल





पटना || सम्पादक की कलम से || पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए पुत्रमोह काफी मंहगा साबित होता जा रहा है। लालू प्रसाद की पार्टी राजद को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस की अगली सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए काफी चौंकाने वाली थी, जब उनके खास-म-खास राजद के प्रवक्ता प्रगति मेहता ने लालू प्रसाद का दामन छोड़ नितीश का दामन थाम लिया।
पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में बुधवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रगति मेहता को जदयू की सदस्यता दिलाई। सदस्यता दिलाने के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने प्रगति मेहता को मिठाई खिलाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर प्रगति मेहता ने कहा कि राजद एक परिवारवाद की पार्टी है। राजद में कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है।
वहीं, मुंगेर से राजद नेता युगल किशोर ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू प्रवक्ता संजय प्रसाद सिंह ने दोनों नेताओं को जदयू में शामिल होने पर बधाई दी।

Thursday, 27 April 2017

बिहार के सीएम के पास शहीदों के लिए समय नहीं : टाइगर




भोजपुर (एनएच लाइव बिहार के लिए विक्रांत राॅय की रिपोर्ट) सीआरपीएफ के 74 वीं बटालियन में तैनात बिहार के रहने वाले वे छह जवान जो छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए, उनके जिंदगी की कीमत को बिहार सरकार ने चंद लाख रूपयों में आंक कर उनका अपमान करने का प्रयास किया है। उक्त बातें भोजपुर में शहीद अभय की अंतिम यात्रा में पहुंचे भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर ने कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता की हुई जीत : पटेल




पटना (एनएच लाइव बिहार के लिए पटना संवाददाता की रिपोर्ट) दिल्ली नगर निगम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह जीत दिल्ली के जनता की जीत है। भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई सीटों पर चुनकर दिल्ली की जनता ने जो इतिहास रचा है, उससे विरोधियों के होंश उड़ गए हैं। झूठ के बल पर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने इस बार सबक सिखा दिया है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Wednesday, 26 April 2017

दिल्ली की जनता ने आप को मारी झाड़ू: शाहनवाज



नई दिल्ली (एनएच लाइव के लिए दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट) दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम के रूझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। बीजेपी चुनाव नतीजों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष की स्थिति है। दिल्ली के तीनों नगरनिगमों में बीजेपी की मजबूत स्थिति के बाद भी पार्टी चुनाव की जीत का जश्न नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

एमसीडी चुनाव में बीजेपी सबसे आगे, आप बनी तीसरे नम्बर की पार्टी




नई दिल्ली (एनएच लाइव के लिए दिल्ली संवाददाता की रिपोर्ट)  दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव के मतगणना का काम सुबह 8 बजे शुरू हो गया। मतगणना के आरंभ में आ रहे रूझानों में दिल्ली के तीनों नगरनिगमों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। जबकि, सुबह की रूझानों आम आदमी पार्टी तीसरे नम्बर पर नजर आ रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Tuesday, 25 April 2017

सुकमा में शहीदों का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार: नीतीश





पटना (एनएच लाइव बिहार के लिए पटना संवाददाता की रिपोर्ट)  छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। घटना की निंदा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नक्सलवाद एक गंभीर समस्या है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सुकमा नक्सली हमले को राजनाथ सिंह ने बताया विकास के खिलाफ साजिश




रायपुर (एनएच लाइव के लिए रायपुर से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट) सुकमा हमले में शहीद 25 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार सुबह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज रायपुर पहुंचे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमला सोची समझी हत्या है। नक्सलियों के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान हुए शहीद




रायपुर (एनएच लाइव के लिए रायपुर से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट)  छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर अचसनक हमला बोल दिया। इस घटना में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए। हमले में छह जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायल जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को घात लगाकर करीब 300 नक्सलियों ने स्थानीय गांव में घरों में छिपकर सीआरपीएफ पर हमला बोल दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

35 वें राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में नालंदा के शिवम ने जीता गोल्ड



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश एवं एके सविता की रिपोर्ट) तामिलनाडु के कोल्वीनगर में आयोजित राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में नालंदा के शिवम कुमार ने गोल्ड मैडल जीता है। केएसआर इंस्टिट्यूट की मेजबानी में आयोजित राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में हिस्सा लेने के लिए बिहार से कुल 15 प्रतिभागी तामिलनाडु गए थे। योगा एशोसिएसन ऑफ बिहार के सचिव निशांत कुमार ने दूरभाष से हुई बातचीत में बताया कि इस चैम्पियनशीप में बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जोरदार रहा।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बाॅम्बे हाई कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा को दी सशर्त जमानत






मुंबई (एनएच लाइव के लिए मुंबई से सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट)  बाॅम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को मालेगांव बम विस्फोट मामले की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जमानत दे दी है। कोर्ट ने इसी मामले के सह आरोपी व पूर्व ले. कर्नल प्रसाद पुरोहित को कोई राहत देने से इनकार कर दिया।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Wednesday, 29 March 2017

बिहार के पटना बेउर जेल पँहुचे सांसद पप्पू यादव।




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बेउर जेल के उसी सरस्वती खंड के वार्ड-2/12 में रखा गया है जहां वे पहले भी बंद रहे चुके हैं। पप्पू यादव ने जेल के अस्पताल में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन स्वास्थ्य जांच के बाद प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। गिरफ्तार किए गए पप्पू यादव के करीब 19 समर्थकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर बेउर जेल भेज दिया। इन समर्थकों ने पप्पू यादव से मिलने की इच्छा जताई तो पप्पू यादव ने खुद इनसे मिलने से इन्कार कर दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Sunday, 26 March 2017

13 वर्षीय मौसी सहित चार बच्चियां हुई लापता



जमालपुर (एनएच लाइव मुंगेर) नगर परिषद क्षंत्रंतर्गत छोटी केशोपुर वार्ड संख्या 31 से दिन-दहाड़े चार बच्चियां लापता हो गई। चारों बच्चियां रेलकर्मी तनक लाल साह के परिवार से हैं। तनक लाल साह का बड़ा बेटा पवन कुमार साह जिसकी तीन बेटियां व साली लापता हुई है, दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। तनक लाल साह का छोटा बेटा सुमन साह छोटी केशोपुर स्थित शिव साईंधाम मंदिर के सामने किराना दुकान चलाते थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Thursday, 23 March 2017

मृतक दरोगा को भाजपाईयों ने दी श्रद्धांजलि



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) भागलपुर के तिलकामांझी सहयक थाना के थानाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले जांबाज दरोगा की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से कराते हुए मामले के पीछे छिपी साजिश पर से पर्दा उठाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उक्त बातें बुधवार को दरियापुर स्थित भाजा नगर कार्यालय में आयोजित दरोगा विजय चंद्र शर्मा की श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दरोगा की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) सामाजिक संस्था शिक्षा जगत के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को दरोगा विजय चंद्र शर्मा के परिजनों से मुलाकात की। शिक्षा जगत के अध्यक्ष मो मोकिम व संस्थापक इंद्रदेव दास की संयुक्त अगुवाई में संस्था के कार्यकर्ता छोटी केशोपुर स्थित दरोगा विजय चंद्र शर्मा के आवास पर पहुंचे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

शिक्षा जगत की ओर से दरोगा विजय चंद्र शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि


मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) सामाजिक संगठन शिक्षा जगत के तत्वाधान में बुधवार को एक शोक सभा आयोजित की गई। वलीपुर स्थित शिक्षा जगत के कार्यालय में आयोजित शोक सभा में जमालपुर निवासी दरोगा विजय चंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Wednesday, 22 March 2017

अपराधियों के लिए दहशत का दूसरा नाम था चुलबुल पांडेय !


मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) विजय चंद्र शर्मा 2009 बैच के दारोगा हैं। इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत भागलपुर जिले से ही की थी। इनकी पहली पोस्टिंग मोजाहिदपुर में जेएसआई के रूप में हुई। थानेदार के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग अमडंडा में हुई थी। वे दो साल तक यहां रहे। फिर उन्हें बरारी थाने की कमान मिली। बरारी में रहते उन्होंने चंदन चौधरी को जिंदा जलाने मामले में 24 घंटों के अंदर आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बरारी में कुख्यात अभय यादव गिरोह के कई गुर्गो को जेल भेजा था। सबौर में रहते उनकी हाथापाई कुख्यात क्रांति यादव से हुई थी।

चुलबुल पांडेय की मौत ! दुर्घटना या साजिश ?



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) चुलबुल पांडेय के नाम से मशहूर जांबाज दरोगा विजय चंद्र शर्मा की मौत कई सवाल खड़े करते हैं। क्षेत्र में अपराधियों के दिलों में दहशत पैदा करने वाले विजय चंद्र शर्मा अपनी तेज तर्रार सख्सियत के लिए भी काफी मशहूर थे। अपराधियों से बेखौफ होर लोहा लेने की जो क्षमता उनके अंदर थी, उसकी वजह से उनको पसंद करने वाले लोग उन्हें चुलबुल पांडेय के नाम से पुकारते थे। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Tuesday, 21 March 2017

एसपी ने दरोगा को दी श्रद्धांजलि


मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार)  जमालपुर निवासी दरोगा विजय चंद्र शर्मा के पार्थिव शरीर को छोटी केशोपुर स्थित उनके निजी आवास पर श्रद्धांजलि दी गई।




पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने छोटी केशोपुर में दिवंगत दरोगा के निवास स्थान पहुंच कर, उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व आसपास के लोगों ने भी मृतक दरोगा को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी ने दिवंगत दरोगा के पार्थिव शरीर को सम्मान देते हुए सलामी भी दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

केंद्रीय संस्थान में ताइक्वांडो कलर टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित


जमालपुर (प्रिंस दिलखुश,एनएच लाइव ) ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्तिथ केंद्रीय संस्थान परिसर में कलर ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन धर्मेश कुमार व अमृत कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
ताइक्वांडो कोच धीरज कुमार ने बताया कि कलर टेस्ट परीक्षा में वाइट टु येल्लो बेल्ट में दिपक कुमार,स्मिता कुमारी।येल्लो टु ग्रीन बेल्ट में अमित कुमार,श्लोक कुमार।ग्रीन वन टु ब्लू बेल्ट में प्रार्थयार्थी चौधरी,ब्लू टु ब्लू वन में सोनम कुमारी।रेड टु रेड वन में महिमा कुमारी ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ऐसे नम आंखों से दी गई दरोगा को श्रद्धांजलि



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) अपनी ड्यूटी पर गश्ती के दौरान हादसे के शिकार हुए दरोगा विजय चंद्र शर्मा को मुंगेर में भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। भागलपुर से एम्बुलेंस के माध्यम से उनके जमालपुर स्थित पैतृक आवास पर पार्थिव शरीर को लाने से पूर्व पुलिस लाइन लाया गया। जहां पुलिस विभाग के आला अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्मान के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Monday, 20 March 2017

दरोगा विजय चंद्र शर्मा की पार्थिव शरीर पहुंचा घर



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) भागलपुर जिलांतर्गत तिलकामांझी सहायक थाना में कार्यरत दरोगा विजय चंद्र शर्मा की मौत रविवार रात गश्ती के दौरान गाड़ी पलटने से हो गई। दरोगा विजय चंद्र शर्मा जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में छोटी केशोपुर वार्ड संख्या 31 के निवासी थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Monday, 13 March 2017

प्रमुख सम्पादक महेंद्र कुमार ने सभी पाठकों को होली की शुभकामनाएं दी


नवहिन्दुस्तान न्यूज के प्रमुख सम्पादक महेंद्र कुमार ने सभी पाठकों को होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि होली के रंग में सराबोर हो, सभी सद्भाव व प्रेम के साथ होली का आनंद लें। जात-पात व अमीर-गरीब की दूरियों को मिटाते हुए एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाएं। हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं।

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। अतः सबों से अपील है कि शराबबंदी का समर्थन करते हुए शराब ना पिएं और ना पीने दें।


Happy Holi to all viewers of NAVHINDUSTAN NEWS. 

                                                   – MAHENDRA KUMAR, CHIEF EDITOR, NAVHINDUSTAN NEWS

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



नवहिंदुस्तान न्यूज़ के सभी पाठकों को होली की शुभकामनाएँ




Happy Holi to all viewers of NAVHINDUSTAN NEWS. एकता व सदभावना का पावन पर्व है होली



नवहिंदुस्तान न्यूज़ के सभी पाठकों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ -

                                                पवन कुमार चौधरी, बिहार सम्पादक, नवहिंदुस्तान न्यूज़


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


 

ओमकार बाबा ने श्रद्धालुओं को दी होली की शुभकामनाएं


मुंगेर (एनएच लाइव मुंगेर, बिहार)  सदर प्रखंड अंतर्गत सीताकुंड डीह स्थित सद्कर्माश्रम में मुकेश बाबा उर्फ ओमकार बाबा ने सभी श्रद्धालुओं को होली की शुभकामनाएं दी है।
    ओमकार बाबा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि रंगों के संग मनाया जाने वाला पर्व होली एकता व सद्भावना का प्रतीक है। होली के रंग में धर्म व जाति का भेदभाव नहीं होता। सभी जाति व धर्मों को एक रंग में रंग कर भारत की संस्कृति का रंग में रंगने वाला पर्व है होली।
ओमकार बाबा ने आगे कहा कि इस पावन पर्व पर सावधानीपूर्वक रंगों का प्रयोग करें। सभी लोग एकता व भाईचारा के साथ होली का पर्व मनाएं। आपस के हर भेदभाव व बैर को मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाकर होली मनाएं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Sunday, 12 March 2017

जय श्रीराम के मंत्रोघोष से गुंजायमान हुई लौहनगरी



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार) यूपी एवं उत्तराखंड में भाजपा के शानदार प्रदर्शन का रंग लौहनगरी जमालपुर में भी देखने को मिला। भाजपा की जीत की खुशी मनाने में भाजपा के युवा बजरंगियों ने भगवा झंडों के साथ विजय जुलुस निकाला।






पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Saturday, 11 March 2017

बिहार में भी दिखा यूपी के जीत का माहौल



पटना (एनएच लाइव बिहार डेस्क) उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में भाजपा को मिली जोरदार जीत का जश्न दिल्ली, लखनऊ, देहरादून के साथ-साथ पूरे देश में उत्साह का माहौल है। दो राज्यों में धमाकेदार जीत का जश्न भाजपा बिहार प्रदेश मुख्यालय में भी देखने को मिला।






पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

होली से पहले खेली जीत की होली



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार) भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष सह नरेंद्र मोदी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह की अगुवाई में भाजपाईयों ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।