Wednesday, 29 March 2017

बिहार के पटना बेउर जेल पँहुचे सांसद पप्पू यादव।




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट)  जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बेउर जेल के उसी सरस्वती खंड के वार्ड-2/12 में रखा गया है जहां वे पहले भी बंद रहे चुके हैं। पप्पू यादव ने जेल के अस्पताल में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन स्वास्थ्य जांच के बाद प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। गिरफ्तार किए गए पप्पू यादव के करीब 19 समर्थकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर बेउर जेल भेज दिया। इन समर्थकों ने पप्पू यादव से मिलने की इच्छा जताई तो पप्पू यादव ने खुद इनसे मिलने से इन्कार कर दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Sunday, 26 March 2017

13 वर्षीय मौसी सहित चार बच्चियां हुई लापता



जमालपुर (एनएच लाइव मुंगेर) नगर परिषद क्षंत्रंतर्गत छोटी केशोपुर वार्ड संख्या 31 से दिन-दहाड़े चार बच्चियां लापता हो गई। चारों बच्चियां रेलकर्मी तनक लाल साह के परिवार से हैं। तनक लाल साह का बड़ा बेटा पवन कुमार साह जिसकी तीन बेटियां व साली लापता हुई है, दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। तनक लाल साह का छोटा बेटा सुमन साह छोटी केशोपुर स्थित शिव साईंधाम मंदिर के सामने किराना दुकान चलाते थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Thursday, 23 March 2017

मृतक दरोगा को भाजपाईयों ने दी श्रद्धांजलि



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) भागलपुर के तिलकामांझी सहयक थाना के थानाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले जांबाज दरोगा की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई से कराते हुए मामले के पीछे छिपी साजिश पर से पर्दा उठाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उक्त बातें बुधवार को दरियापुर स्थित भाजा नगर कार्यालय में आयोजित दरोगा विजय चंद्र शर्मा की श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने कही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दरोगा की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) सामाजिक संस्था शिक्षा जगत के एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को दरोगा विजय चंद्र शर्मा के परिजनों से मुलाकात की। शिक्षा जगत के अध्यक्ष मो मोकिम व संस्थापक इंद्रदेव दास की संयुक्त अगुवाई में संस्था के कार्यकर्ता छोटी केशोपुर स्थित दरोगा विजय चंद्र शर्मा के आवास पर पहुंचे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

शिक्षा जगत की ओर से दरोगा विजय चंद्र शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि


मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) सामाजिक संगठन शिक्षा जगत के तत्वाधान में बुधवार को एक शोक सभा आयोजित की गई। वलीपुर स्थित शिक्षा जगत के कार्यालय में आयोजित शोक सभा में जमालपुर निवासी दरोगा विजय चंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Wednesday, 22 March 2017

अपराधियों के लिए दहशत का दूसरा नाम था चुलबुल पांडेय !


मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) विजय चंद्र शर्मा 2009 बैच के दारोगा हैं। इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत भागलपुर जिले से ही की थी। इनकी पहली पोस्टिंग मोजाहिदपुर में जेएसआई के रूप में हुई। थानेदार के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग अमडंडा में हुई थी। वे दो साल तक यहां रहे। फिर उन्हें बरारी थाने की कमान मिली। बरारी में रहते उन्होंने चंदन चौधरी को जिंदा जलाने मामले में 24 घंटों के अंदर आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बरारी में कुख्यात अभय यादव गिरोह के कई गुर्गो को जेल भेजा था। सबौर में रहते उनकी हाथापाई कुख्यात क्रांति यादव से हुई थी।

चुलबुल पांडेय की मौत ! दुर्घटना या साजिश ?



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) चुलबुल पांडेय के नाम से मशहूर जांबाज दरोगा विजय चंद्र शर्मा की मौत कई सवाल खड़े करते हैं। क्षेत्र में अपराधियों के दिलों में दहशत पैदा करने वाले विजय चंद्र शर्मा अपनी तेज तर्रार सख्सियत के लिए भी काफी मशहूर थे। अपराधियों से बेखौफ होर लोहा लेने की जो क्षमता उनके अंदर थी, उसकी वजह से उनको पसंद करने वाले लोग उन्हें चुलबुल पांडेय के नाम से पुकारते थे। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Tuesday, 21 March 2017

एसपी ने दरोगा को दी श्रद्धांजलि


मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार)  जमालपुर निवासी दरोगा विजय चंद्र शर्मा के पार्थिव शरीर को छोटी केशोपुर स्थित उनके निजी आवास पर श्रद्धांजलि दी गई।




पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने छोटी केशोपुर में दिवंगत दरोगा के निवास स्थान पहुंच कर, उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों व आसपास के लोगों ने भी मृतक दरोगा को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी ने दिवंगत दरोगा के पार्थिव शरीर को सम्मान देते हुए सलामी भी दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

केंद्रीय संस्थान में ताइक्वांडो कलर टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित


जमालपुर (प्रिंस दिलखुश,एनएच लाइव ) ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्तिथ केंद्रीय संस्थान परिसर में कलर ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन धर्मेश कुमार व अमृत कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
ताइक्वांडो कोच धीरज कुमार ने बताया कि कलर टेस्ट परीक्षा में वाइट टु येल्लो बेल्ट में दिपक कुमार,स्मिता कुमारी।येल्लो टु ग्रीन बेल्ट में अमित कुमार,श्लोक कुमार।ग्रीन वन टु ब्लू बेल्ट में प्रार्थयार्थी चौधरी,ब्लू टु ब्लू वन में सोनम कुमारी।रेड टु रेड वन में महिमा कुमारी ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ऐसे नम आंखों से दी गई दरोगा को श्रद्धांजलि



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) अपनी ड्यूटी पर गश्ती के दौरान हादसे के शिकार हुए दरोगा विजय चंद्र शर्मा को मुंगेर में भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। भागलपुर से एम्बुलेंस के माध्यम से उनके जमालपुर स्थित पैतृक आवास पर पार्थिव शरीर को लाने से पूर्व पुलिस लाइन लाया गया। जहां पुलिस विभाग के आला अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्मान के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Monday, 20 March 2017

दरोगा विजय चंद्र शर्मा की पार्थिव शरीर पहुंचा घर



मुंगेर (प्रिंस दिलखुश, एनएच लाइव बिहार) भागलपुर जिलांतर्गत तिलकामांझी सहायक थाना में कार्यरत दरोगा विजय चंद्र शर्मा की मौत रविवार रात गश्ती के दौरान गाड़ी पलटने से हो गई। दरोगा विजय चंद्र शर्मा जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में छोटी केशोपुर वार्ड संख्या 31 के निवासी थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Monday, 13 March 2017

प्रमुख सम्पादक महेंद्र कुमार ने सभी पाठकों को होली की शुभकामनाएं दी


नवहिन्दुस्तान न्यूज के प्रमुख सम्पादक महेंद्र कुमार ने सभी पाठकों को होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि होली के रंग में सराबोर हो, सभी सद्भाव व प्रेम के साथ होली का आनंद लें। जात-पात व अमीर-गरीब की दूरियों को मिटाते हुए एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाएं। हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएं।

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। अतः सबों से अपील है कि शराबबंदी का समर्थन करते हुए शराब ना पिएं और ना पीने दें।


Happy Holi to all viewers of NAVHINDUSTAN NEWS. 

                                                   – MAHENDRA KUMAR, CHIEF EDITOR, NAVHINDUSTAN NEWS

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



नवहिंदुस्तान न्यूज़ के सभी पाठकों को होली की शुभकामनाएँ




Happy Holi to all viewers of NAVHINDUSTAN NEWS. एकता व सदभावना का पावन पर्व है होली



नवहिंदुस्तान न्यूज़ के सभी पाठकों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ -

                                                पवन कुमार चौधरी, बिहार सम्पादक, नवहिंदुस्तान न्यूज़


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


 

ओमकार बाबा ने श्रद्धालुओं को दी होली की शुभकामनाएं


मुंगेर (एनएच लाइव मुंगेर, बिहार)  सदर प्रखंड अंतर्गत सीताकुंड डीह स्थित सद्कर्माश्रम में मुकेश बाबा उर्फ ओमकार बाबा ने सभी श्रद्धालुओं को होली की शुभकामनाएं दी है।
    ओमकार बाबा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि रंगों के संग मनाया जाने वाला पर्व होली एकता व सद्भावना का प्रतीक है। होली के रंग में धर्म व जाति का भेदभाव नहीं होता। सभी जाति व धर्मों को एक रंग में रंग कर भारत की संस्कृति का रंग में रंगने वाला पर्व है होली।
ओमकार बाबा ने आगे कहा कि इस पावन पर्व पर सावधानीपूर्वक रंगों का प्रयोग करें। सभी लोग एकता व भाईचारा के साथ होली का पर्व मनाएं। आपस के हर भेदभाव व बैर को मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाकर होली मनाएं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Sunday, 12 March 2017

जय श्रीराम के मंत्रोघोष से गुंजायमान हुई लौहनगरी



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार) यूपी एवं उत्तराखंड में भाजपा के शानदार प्रदर्शन का रंग लौहनगरी जमालपुर में भी देखने को मिला। भाजपा की जीत की खुशी मनाने में भाजपा के युवा बजरंगियों ने भगवा झंडों के साथ विजय जुलुस निकाला।






पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Saturday, 11 March 2017

बिहार में भी दिखा यूपी के जीत का माहौल



पटना (एनएच लाइव बिहार डेस्क) उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में भाजपा को मिली जोरदार जीत का जश्न दिल्ली, लखनऊ, देहरादून के साथ-साथ पूरे देश में उत्साह का माहौल है। दो राज्यों में धमाकेदार जीत का जश्न भाजपा बिहार प्रदेश मुख्यालय में भी देखने को मिला।






पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

होली से पहले खेली जीत की होली



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार) भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष सह नरेंद्र मोदी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह की अगुवाई में भाजपाईयों ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


एनडीए कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न


जमालपुर (एनएच लाइव बिहार) उत्तरप्रदेश मे भाजपा को मिली भारी बहुमत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। शनिवार सुबह से ही सभी नेताओं की नजर अपने टीवी सेट पर थी।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Friday, 10 March 2017

एमएलसी चुनाव सम्पन्न, 88 प्रतिशत हुआ मतदान






मुंगेर (एनएच लाइव बिहार) बिहार विधान परिषद के लिए कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिला में चुनाव के लिए 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मुंगेर नगर निगम में एक, जमालपुर नगर परिषद में एक मतदान केंद्र के अलावा सभी नौ प्रखंडों में एक-एक मतदान केंद्र बनाए गए थे। दोपहर तीन बजे तक करीब 80 प्रतिशत मतदान हुए।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑपरेशन रेनबो के तहत पुलिस ने पकड़े 98 लीटर शराब, 20 की हुई गिरफ्तारी


मुंगेर (एनएच लाइव बिहार) मुंगेर पुलिस कप्तान श्री आशीष भारती द्वारा सुरक्षित तथा शान्तिपूर्ण होली पर्व को लेकर चलाये जा रहे, ऑपरेशन रेनबो के तहत बीते 8 मार्च 2017 को अपराधियों तथा शराब कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। जिसमे कुल 20 लोगो को गिरफ्तार किया गया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Thursday, 9 March 2017

महिला दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली रैली



आरा (एनएच लाइव बिहार) वीर कुंवर सिंह विश्व्विद्यालय अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवको ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 



महिला दिवस पर हुनर सोसाइटी ने सात महिलाओं को किया सम्मानित




जमालपुर (एनएच लाइव बिहार मुंगेर) हुनर सोसाइटी के तत्वाधान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर हुनर सोसाइटी वलीपुर शाखा, जमालपुर की ओर से विशेष आयोजन किया गया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

आरएसएस स्वयंसेवकों ने महादलितों के बीच मनाई होलिकोत्सव


मुंगेर (एनएच लाइव बिहार) जिला मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड स्थित महादलित बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने बुधवार को होली मिलन समारोह मनाया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

फसल विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां


जमालपुर (एनएच लाइव बिहार मुंगेर) धरहरा टाल क्षेत्र में बुधवार को फसल विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चली। प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस बार भी दोनों गुटों के बीच फसल को लेकर तनाव इतना बढ़ गया कि फैसला के लिए गोलियां तक निकल गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर छात्रों ने किया सड़क जाम




मुंगेर (एनएच लाइव बिहार) एटीएम से पैसे नहीं निकलने से परेशान छात्रों ने बुधवार को जमकर बवाल काटा। मामला कस्तूरबा वाटर वर्क्स के निकट स्थित एसबीआई के एटीएम की है। मंगलवार दोपहर खानकाह रहमानी के एक छात्र अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसे की निकासी के लिए आया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Wednesday, 8 March 2017

स्कूल गेट के सामने सड़क पर छात्राओं ने दिया धरना


स्कूल प्रशासन को 2 घंटे करना पड़ा इंतेजार, पुलिस ने ताला खुलवाया

जमालपुर (एनएच लाइव बिहार मुंगेर) सड़क किनारे जमीन पर बैठकर हाथ में तख्ती लिए धरना पर बैठे सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को तो हमेशा देखा है।



मगर, स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को अपने ही स्कूल के गेट के सामने सड़क पर हाथों में अपनी मांगों के समर्थन में स्लोगनों वाली तख्ती लेकर स्कूल प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का विरोध करते शायद ही किसी ने देखा होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

Tuesday, 7 March 2017

पटना पुलिस को बड़ी सफलता 10 कुख्यात गिरफ्तार


पटना (एनएच लाइव बिहार)  पटना पुलिस ने मंगलवार को 10 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। राजधानी में बढ़ते अपराधिक मामलों के बीच पटना पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है। बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए सभी 10 अपराधी हत्या, लूट और वाहन चोरी के लगभग एक दर्जन मामलों के वांटेड थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

परीक्षा केन्द्र के बाहर से छात्र का अपहरण


दरभंगा (एनएच लाइव बिहार) जिला मुख्यालय क्षेत्र से मैट्रीक परीक्षा सेंटर से दिनदहाड़े एक छात्र को अपराधियों ने अगवा कर लिया। 15 वर्षीय श्यान को अपराधी बंदूक की नोंक पर अगवा कर ले गए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

PNB कैशवैन लुटकांड में 5 अपराधी पकड़ाया

गया – PNB कैशवैन लुटकांड में त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने पैसे के साथ 5 अपराधी को पकड़ा
फतेहपुर थाना में सभी अपराधी को रखा गया

पुल निर्माण की मांग पूरी, 17वें दिन समाप्त हुआ आमरण अनशन



सहरसा (एनएच लाइव बिहार) डेंगराही घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से चली अनशन ने आखिकार रंग ला दिया। अनशन के 17 वें दिन मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा पुल निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश के बाद आमरण अनशन समाप्त हो गया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

नर्सो ने PMCH अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव

पटना- PMCH अधीक्षक कार्यालय का घेराव
नाराज नर्सो ने कार्यालय का किया घेराव
4 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं नर्स

मधुबनी में बनेगा नया पुलिस केंद्र

पटना- मधुबनी में बनेगा नया पुलिस केंद्र
गृह विभाग ने राशि किया आवंटित
34 करोड़ 70 लाख रूपए किया आवंटित

श्मशान से 375 बोतल शराब बरामद

मधुबनी- श्मशान से 375 बोतल शराब बरामद
बच्चों ने खेलने के दौरान देखी शराब की कार्टन
मधेपुर थाना के शीतला गांव का मामला

MLA और MLC सदस्यों की न्यूनतम पेंशन 25 हजार रुपए

पटना- MLA और MLC सदस्यों की सुविधा में वृद्धि
अब न्यूनतम पेंशन मिलेगा 25 हजार रुपए
प्रति वर्ष 2 हजार रुपए की पेंशन में होगी वृद्धि

SIT हेड मनु महाराज ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

पटना- SIT हेड मनु महाराज पहुंचे मुख्य सचिवालय
मुख्य सचिव से की अर्जेंट मुलाकात
BSSC पेपर लीक मामले में मुलाकात
सूत्रों के हवाले से खबर

पैसेंजर ट्रेन से गिरकर छात्रा की मौत

पटना- पैसेंजर ट्रेन से गिरकर छात्रा की मौत
मैट्रिक की परीक्षा देकर घर जा रही थी छात्रा
रैली हॉल्ट के पास हादसा

यासीन भटकल पर दिल्ली की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख

यासीन भटकल को एकांत कारावास में न रखने की याचिका पर दिल्ली की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया।

अपराधियों ने विजेंद्र सिंह यादव पर चलाई गोली

रोहतास- पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता पर फायरिंग
अपराधियों ने विजेंद्र सिंह यादव पर चलाई गोली
करगहर-सेमरी मोड़ के पास की घटना

सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

भागलपुर- सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत
    तिलकामांझी चौक की घटना

कोढ़ा गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

मुंगेर- कोढ़ा गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार
तारापुर में शख्स का पैसा छीनते लोगों ने पकड़ा

अपराध पर राज्य सरकार की पैनी नजर : श्रवण कुमार

पटना- बढ़ते अपराध पर बोले मंत्री श्रवण कुमार
अपराध पर राज्य सरकार की पैनी नजर
सरकार कर रही हैं कठोर कार्रवाई

वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर मोर्चा ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क अभियान





जमालपुर (एनएच लाइव मुंगेर से प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट) मंगलवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय जमालपुर के कार्यलय में मुंगेर भाजपा जिला अध्यक्ष लालमोहन गुप्ता,लोजपा जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र भारती,रालोसपा जिलाध्यक्ष जीवन श्रीवास्तव एवं प्रो.धीरेन्द्र धीरनिधि जिला सचिव वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर मोर्चा मुंगेर ने संयुक्त रूप से पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी प्रो.जगदीशचंद्रा के पक्ष में प्रथम वरीयता मत देने के लिए मुंगेर जिला के अनेकों महाविद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मतदाताओं से जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

श्रद्धालुओं ने ओमकार बाबा संग खेली पुष्प होली




जमालपुर (एनएच लाइव बिहार) होली से करीब सप्ताह भर पूर्व श्रद्धालुओं के लिए सद्कर्माश्रम की ओर से पुष्प होली महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया।
पुष्प होली महोत्सव के मौके पर श्रद्धालुओं ने मुकेश बाबा उर्फ ओमकार बाबा पर गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा कर होली का आनंद लिया।
बाबा पर अर्पित गुलाब पुष्प की पंखुड़ियों ने ओमकार रूप ले लिया। बाबा के आसन के समक्ष गुलाब की पंखुड़ियों से बने ओमकार के दर्शन पाने वाले श्रद्धालुओं ने ओम की कलाकृति को नमन किया।

धरना के लिए छात्राओं ने थाना से मांगी अनुमति



जमालपुर (एनएच न्यूज सेंटर, मुंगेर) अपनी मांगों के समर्थन में बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं धरना व अनशन करने की तैयारी में है। साईकिल, पोशाक, नैप्कीन व छात्रवृत्ति योजना की राशि से वंचित बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर की छात्राएं बुधवार से स्कूल गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन व अनशन करेंगी। उक्त छात्राओं ने धरना देने से पूर्व सोमवार को ज्ञापन सौंपकर धरना के लिए अनुमति मांगी।

नशा मुक्त हो मेरा बिहार के नारे से गूंजा खड़गपुर



हवेली खड़गपुर (एनएच न्यूज सेंटर, मुंगेर) नशा मुक्त हो मेरा बिहार के नारे से हवेली खड़गपुर का उत्तरी इलाका गूंज उठा। अभिलाषा महिला संघ के तत्वावधान में सोमवार को मद्य निषेध शराब बंदी पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जीविका कार्यकर्ताओं ने संघ की महिलाओं के साथ रैली निकाली।

Monday, 6 March 2017

कहां है सुशासन बाबु का सुशासन: सूमो



पटना (बिहार एनएच डेस्क) राजधानी पटना की सड़कों पर दिनदहाड़े हुए दो कारोबारियों की हत्या पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। सुशील मोदी सोमवार को मृतकों के परिजन से मिलने पटना सिटी स्थित छोटी पटनदेवी मंदिर लेन पहुंचे।

राजधानी में दिनदहाड़े दो कारोबारियों की गोली मारकर हत्या


पटना (बिहार एनएच डेस्क) हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरी में अपराधियों ने रविवार को दो युवकों की गोली मार हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अपराधियों ने हत्या करने के बाद मृतकों की बाइक को भी अपने साथ लेते गए। दोनों मृत युवक पटना सिटी के मारूफगंज के रहने वाले किराना व्यवसायी अंकित कुमार और दीपू कुमार बताए जा रहें है।




 बताया जा रहा है कि दोनों कारोबारी हर रविवार को हाजीपुर बकाया पैसा वसूलने जाते थे। बकाया पैसा वसूलने के बाद जब ये दोनों लौट रहे थे, तभी इसी दौरान अपराधियों ने दोनों पर ताबर-तोड़ गोलियां बरसा दी। गोलियों की आवाज सुन स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। स्थानीए लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की मौत हो गई। सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। हालांकि प्रथम दृश्य मामला लूटपाट के दौरान गोली मारने की बताई जा रही है।



साईकिल, पोशाक राशि से वंचित छात्राएं करेगी अनशन 

 

 









जमालपुर (एनएच ब्यूरो, मुंगेर) साईकिल, पोशाक, नैप्कीन व छात्रवृत्ति योजना की राशि से वंचित बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर की छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के साथ दो-दो हाथ करने की ठान ली है। ये छात्राएं स्कूल प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए आंदोलन करने की तैयारी में है।

Sunday, 5 March 2017

 

 

पेड़ों की कटाई पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने की जरूरत

वनस्पति विज्ञान के महान वैज्ञानिक डा0 जगदीश चंद्र बसु के वनस्पतिशास्त्र के क्षेत्र में किए गए खोज से एक कदम आगे बढते हुए सीताकुंड डीह में स्थित सदकर्म आश्रम के मुकेश बाबा ने पेड़ों के ऊपर एक नया खोज किया है।

     जिस प्रकार वनस्पति विज्ञान के महान वैज्ञानिक डा0 जगदीश चंद्र बसु ने पेड़ों पर किए गए अपने शोध के जरिए यह साबित किया था कि पेड़ एक सजीव है और पेड़ों के अंदर भी प्राण है। मनुष्यों व अन्य जीवों की तरह पेड़ भी सांस लेते हैं, सोते हैं, जागते हैं, महसूस करते है। उनपर भी सुख-दुख का असर होता है। उनके ऊपर भी दवाओं व जहर का असर होता है। पेड़ के एक अंग कट जाने से वह पेड़ भी अन्य जीवों की तरह अविकसित अथवा पूरी तरह समाप्त तक हो सकता है। अपना मुकेश बाबा ने अपने नए शोध के जरिए यह साबित किया है कि पेड़ों में ईश्वर का वास होता है। इसलिए पेड़ों की कटाई पर पूरी तरह से रोक लगाया जाए।


    ऊं (ओम) के साधक मुकेश बाबा ने कहा कि 7 वर्ष पूर्व ओमकार भगवान शिव से प्रेरणा प्राप्त होने के बाद से मैने अपने आवास पर ओम की स्थापना करते हुए सद्कर्म आश्रम का रूप दे दिया। और आश्रम में ही साधना व तपस्या से ओम के प्रति समर्पित हो गए। उन्होनें बताया कि अपने साधना के दौरान उन्हे कई बार ओम के दर्शन भी हुए है। वे अपने साधना के दौरान एकांतवास धारण कर लेते हैं। बचे हुए समय में भी वे समाज व आमजन से दूर आश्रम में ही अपना आसन बनाए रखते हैं। और समय-समय विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि भंडारा, दुर्गा पूजा के समय बड़ी दुर्गा महारानी स्थान के बाहर एवं सावन महीने में देवघर के रास्ते में प्रसाद वितरण के मौके पर ही लोगों के बीच आते हैं।

शिक्षा जगत छात्राओं को दिलाएगा न्याय : मो मोकिम


जमालपुर (एनएच ब्यूरो मुंगेर) स्कूल की साजिश की वजह से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए शिक्षा जगत हर लड़ाई के लिए तैयार है। चाहे जैसे भी हो इन छात्राओं को इनका लाभ दिलाकर रहेंगे। उक्त बातें गुरूवार को शिक्षा जगत के अध्यक्ष सह भाजपा नेता मो मोकिम ने छात्राओं की समस्या सुनने के बाद कही।


शिक्षा जगत छात्राओं को दिलाएगा न्याय


मो मोकिम में छात्राओं को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों के लिए वे सड़क पर भी उतरेंगे। स्थानीय अधिकारियों के अलावे उच्चाधिकारियों के समक्ष भी उनकी आवाज पहुंचाने का प्रयास करेंगे। स्कूल प्रशासन के द्वारा छात्राओं के साथ किए जा रहे सौतेला व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मो मोकिम ने कहा कि एक शिक्षक के लिए सभी छात्राएं समान हैं। ऐसे में अपने करीबियों व मित्रवत संबंध रखने वालों के बच्चियों को नियमों को ताक पर रखकर भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन छात्राओं से प्राचार्या शीला कुमारी व शिक्षकों का कोई व्यक्तिगत लाभ अथवा संबंध जुड़ा उन्हें साईकिल, पोशाक, सेनेटरी नैप्कीन व छात्रवृति का लाभ देने में विद्यालय प्रशासन को नियम याद नहीं आई। मगर अपनी हक के लिए आवाज उठाने वाली करीब 80 प्रतिशत छात्राओं के साथ शिक्षकों का बर्ताव उनकी गलत नियत को प्रदर्शित करता है। उनकी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुधार लाने व शिक्षा के विकास की दिशा में कार्य कर रहा है। सबको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबका विकास - इस मूल मंत्र को सफल बनाने के लिए यह संस्था अपनी योगदान दे रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए शिक्षा जगत संकल्पित है।

वहीं, शिक्षा जगत के संस्थापक इंद्रदेव दास ने भी प्रचार्या शीला कुमारी का छात्राओं के साथ किए जा रहे बर्ताव की निंदा की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ज्ञान का मंदिर होता है। ज्ञान के मंदिर में राजनीति या भेदभावपूर्ण व्यवहार विद्यालय की अनुशासन को भंग करता है। प्राचार्या शीला कुमारी तानाशाह के रूप में कार्य कर रही है। उन्हें छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।