Sunday, 5 March 2017

शिक्षा जगत छात्राओं को दिलाएगा न्याय : मो मोकिम


जमालपुर (एनएच ब्यूरो मुंगेर) स्कूल की साजिश की वजह से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए शिक्षा जगत हर लड़ाई के लिए तैयार है। चाहे जैसे भी हो इन छात्राओं को इनका लाभ दिलाकर रहेंगे। उक्त बातें गुरूवार को शिक्षा जगत के अध्यक्ष सह भाजपा नेता मो मोकिम ने छात्राओं की समस्या सुनने के बाद कही।


शिक्षा जगत छात्राओं को दिलाएगा न्याय


मो मोकिम में छात्राओं को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों के लिए वे सड़क पर भी उतरेंगे। स्थानीय अधिकारियों के अलावे उच्चाधिकारियों के समक्ष भी उनकी आवाज पहुंचाने का प्रयास करेंगे। स्कूल प्रशासन के द्वारा छात्राओं के साथ किए जा रहे सौतेला व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मो मोकिम ने कहा कि एक शिक्षक के लिए सभी छात्राएं समान हैं। ऐसे में अपने करीबियों व मित्रवत संबंध रखने वालों के बच्चियों को नियमों को ताक पर रखकर भी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन छात्राओं से प्राचार्या शीला कुमारी व शिक्षकों का कोई व्यक्तिगत लाभ अथवा संबंध जुड़ा उन्हें साईकिल, पोशाक, सेनेटरी नैप्कीन व छात्रवृति का लाभ देने में विद्यालय प्रशासन को नियम याद नहीं आई। मगर अपनी हक के लिए आवाज उठाने वाली करीब 80 प्रतिशत छात्राओं के साथ शिक्षकों का बर्ताव उनकी गलत नियत को प्रदर्शित करता है। उनकी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुधार लाने व शिक्षा के विकास की दिशा में कार्य कर रहा है। सबको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबका विकास - इस मूल मंत्र को सफल बनाने के लिए यह संस्था अपनी योगदान दे रहा है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए शिक्षा जगत संकल्पित है।

वहीं, शिक्षा जगत के संस्थापक इंद्रदेव दास ने भी प्रचार्या शीला कुमारी का छात्राओं के साथ किए जा रहे बर्ताव की निंदा की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ज्ञान का मंदिर होता है। ज्ञान के मंदिर में राजनीति या भेदभावपूर्ण व्यवहार विद्यालय की अनुशासन को भंग करता है। प्राचार्या शीला कुमारी तानाशाह के रूप में कार्य कर रही है। उन्हें छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment